स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऐप के जरिए 5 लाख से ज्यादा भारतीयों से ठगी करने वाले 9 से ज्यादा चीनी नागरिकों की दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पहचान की। ये लोग अंग्रेजी नाम रखकर भारतीयों से ठगी करने वाले एजेंटों से बात करते और इन्हीं नामों से भारत में मौजूद फर्जी कपंनियों के बैंक खातों को ऑपरेट कर रहे थे। कुल गिरफ्तार 11 आरोपियों के अलावा आईजीआई एयरपोर्र्ट से एक तिब्बती युवती पेमा वांगमो को गिरफ्तार किया गया।