स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फ्लोरिडा स्थित एक चर्च के निदेशक पर चर्च के बाथरूम में कैमरा लगाने का आरोप लगा है। 37 साल के डेविड निम्स पेंसाकोला स्थित में काम करते हैं। खबर है की डेविड निम्स पर वीडियो के जरिए तांक-झांक करने का चार्ज लगाया गया है। सोमवार को डेविड निम्स को गिरप्तार भी कर लिया गया है।