टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज थाना अंतर्गत जूट मिल के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक स्कूटी चालक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी कार्तिक बाउरी ने बताया की यह व्यक्ति मूर्छित अवस्था में क्षतिग्रस्त स्कूटी के साथ राजमार्ग पर गिरा पड़ा था। लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि पीछे से आ रही किसी गाड़ी ने इसे टक्कर मार दी है। व्यक्ति आसनसोल मार्ग की ओर से दुर्गापुर की ओर जा रहा था। घटना की खबर पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना रानीगंज थाने को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को अपनी हिफाजत में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।