टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीसायर के 33 नम्बर वार्ड के सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी के तरफ से कुछ गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रानीगंज बोरो दो के प्रशासक माननीय पूर्णशशि राय, पश्चिम बर्धमान युवा तृणमूल कांग्रेस के सह सभापति सदन कुमार सिंह, सजल महतो, भरत सरकार, सागर मुखर्जी, निशाकर महतो, राहुल महतो, गौतम महतो, सरोज माजी, उज्जल महतो और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौक़े पर पूर्णशशि राय ने कहा कि क्लब की तरफ से बेहद श्रंखलाबद्ध तरीके से और कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि युनाइटेड क्लब और स्थानीय टीएमसी नेताओ की तरफ से हर हफ्ते इलाके के छोटे बच्चों को खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का चौथा हफ्ता था।