राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक एवं चित्तरंजन क्षेत्र के एसबीआई एटीएम में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना काल में गरीबों की सहायता के लिए बीड़ा उठाते हुए समाज में मिसाल कायम किया है। पिछले दो महीनों से वेतन नही पाने वाले 23 सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में उपस्थित विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों में गरीबों की सेवा के लिए 1 क्विंटल चावल, 1 क्विंटल आलू , 5 लीटर सरसों तेल, 50 पैकेट बिस्कुट समेत अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराया। सुरक्षाकर्मी सुजीत बाध्यकर ने कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास महज इसलिए है कि समाज के सभी लोग एकजुटता के साथ एक दूसरे की सहायता कर सकते हैं। बाराबनी क्षेत्र में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं तृणमूल महासचिव भोला सिंह की सेवाभाव को देखते हुए आज हमारे 23 सहकर्मियों की सहायता से राशन उपलब्ध कराया गया है। पिछली कोरोना काल मे भी सुरक्षाकर्मियों की टीम द्वारा विधायक के हाथों में 4001 रुपए की सहायता राशि दिया गया था। आगामी दिनों में भी हमलोगों की और से सहायता जारी रहेगी। यदि हमलोगों की इस पहल को देखते हुए समाज के अन्य लोग भी आगे आतें है तो समझूंगा हमारा मूल उद्देश्य परिपूर्ण हुआ। मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो अरमान, तृणमूल महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, जयप्रकाश सिंह, आशुतोष तिवारी, अरूप रक्षित ने संयुक्त रूप से सुरक्षाकर्मी गोपाल चंद्र धर, तरुण मित्रा, मंगलमय मंडल, इंद्रजीत दास, सुभाशीष दे, दीपायन बाउरी, नयन मंडल समेत अन्य को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वही विधायक बिधान उपाध्याय ने सुरक्षाकर्मियों की पहल की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए जा रहें सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंसा की।