टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : वामपंथी युवा संगठन डिवाईएफआई की तरफ से बुधवार को रानीगंज गिरजापारा स्थित युनियन दफ्तर मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां कई लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रानीगंज आंचलिक कमिटि की तरफ से आयोजित इस रक्तदान शिविर मे रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता डिवाईएफआई नेता अनुपम चैटर्जी, हेमंत प्रभाकर, सागर मुख़र्जी, सुप्रियो राय सहित तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि आज डिवाईएफआई की 54वा स्थापना दिवस है। इस मौके पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि डिवाईएफआई की तरफ से युं तो हर साल ऐसी शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण जिस तरह रक्तदान शिविर के आयोजन मे कमी आयी है उसे देखते हुए इस शिविर का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 54 सालों मे डिवाईएफआई के साथ कई लोग जुड़े जिनमे से कई व्यक्तियो ने आगे चलकर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दिखाई। वहीं रानीगंज लोकल कमिटी डिवाईएफआई के अध्यक्ष अनुपम चैटर्जी ने कहा कि संगठन के 54वे स्थापना दिवस के अवसर आज 54 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।