स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को स्कूल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने से संबंधित सभी औपचारिकताएं 15 जुलाई तक पूरी कर लें।
बिना परीक्षा के 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को किया जाएगा प्रमोट। परिषद ने 30 अप्रैल को कहा था कि कोरोना संक्रमण महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा नहीं देनी होगी और संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रों को अगली क्लास (12वीं कक्षा) में प्रमोट करेंगे।
बता दें कि काउंसिल ने 8 जून को अभिभावकों से सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने वार्ड के पहचान पत्र के साथ स्कूल परिसर में आने के लिए कहा था।