स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अक्सर लोग राजा-महाराजाओं की पौराणिक कथाओं में एक शख्स की ढे़र सारी शादियों के किस्से सुनते और पढ़ते हैं। लेकिन इस 21वीं सदी में अगर हकीकत में कोई शख्स 28 बीवियां मौजूद होने के बाद 37वीं शादी कर रहा हो तो आप क्या कहेंगे?
जी हाँ ऐसे ही वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जंहा लोगों की एक शादी नहीं हो पा रही है और किसी की हो गई हो तो बीवी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं, वही इस शख्स ने ‘28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार शादी की। बता दे अभी उसकी 28 बीवियां जिंदा हैं और 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां उसके साथ रहते है।