स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्ट्रेस माही विज के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन हुआ। कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने उनके भाई को अस्पताल में बेड दिलवाया था। भाई को याद कर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भाई मैंने तुम्हें खोया नहीं बल्कि पाया है। तुम मेरी ताकत हो। मैं तुमसे आज भी बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। काश मैं कुछ दिन रिवाइंड करके तुम्हें कसकर गले लगा सकती और तुम्हें कभी बिछड़ने नहीं देती। हम तुमसे बहुत प्यार करते थे लेकिन शायद भगवान को तुम हमसे भी ज्यादा प्यारे थे। तुम हमेशा मेरे हीरो रहोगे।