place Current Pin : 822114
Loading...


ईसीएल के निजी सुरक्षा कर्मियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर उत्पादन एंव ट्रांसपोर्ट किया ठप

location_on WESTBENGAL access_time 08-Jun-21, 01:11 PM

👁 224 | toll 87



1 2.0 star
Public

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के ईसीएल निजी सुरक्षा कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बैनर तले मंगलवार चार सूत्री मांगों के साथ मोहनपुर ओसीपी समेत विभिन्न कोलयारी का उत्पादन और आपूर्ति को बंद कर आन्दोलन पर बैठ गए। सुबह 8 बजे से निजी सुरक्षा कर्मी आंदोलन पर बैठे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि तीन महीने का बकाया वेतन का भुगतान बी-श्रेणी के तहत किया जाए। ईएसआई एंव ईपीएफओ सुविधा दिया जाए, सभी निजी सुरक्षा कर्मियो को राष्ट्रीय अवकाश पर भुगतान सहित पूजा बोनस निर्धारित किया जाए। बता दे कि इसे पहले भी इन मुद्दों को लेकर डाबर कोलियरी के सामने सुरक्षा कर्मियों ने आन्दोलन किया था जिसके बाद ईसीएल अधिकारीयों ने लिखित में दे कर सभी मांगो को पूरा करने की बात कही थी, वही 20 दिनों के भीतर बकाया वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था। लेकिन 20 दिन गुजरने के बाद भी कोई समाधान नही हुआ जिसके बाद कर्मियों ने फिर से आंदोलन का रुख अपनाया। ईसीएल सालनपुर क्षेत्र के बनजेमिहरी कोलियरी को छोड़कर सभी कोलियरी का कार्य पूर्ण रूप से आंदोलनकारियों ने ठप रखा है। सुरक्षा कर्मियों के साथ तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाराबनी पंचायत समिति के सह अध्यक्ष सुकुमार साधु और बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव माधव तिवारी भी शामिल रहे। सुकुमार साधु ने कहा कि पूरे देश में सभी जगहों में निजी सुरक्षा कर्मियों को सभी सुविधाएं दी जा रही है। सालानपुर क्षेत्र में ही ये लोग अपने अधिकारों से वंचित है जो कि असहनीय है ईएसआई, ईपीएफओ, बकाया वेतन ये सब जबतक इन्हें नही मिलता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play