स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज शुभेंदु अधिकारी ने की मुलाकात की। दिल्ली स्थित गृह मंत्री के आवास पर यह मुलाकात हो रही है। माना जा रहा है कि आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी टीएमसी और भाजपा के बीच तनातनी बनी हुई है।