स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनसीबी को दिए एक बयान में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान का भी नाम लिया। कबूलनामे में रिया ने लिखा कि सारा अली खान ने उन्हें गांजा और वोदका ऑफर की। चैनल चार्जशीट मिली। जिसके मुताबिक रिया का कहना है कि सारा अली खान अपने हाथ से गांजे की सिगरेट का रोल बनाया करती थीं। वो गांजे की ज्वाइंट उनके साथ साझा करती थीं।