स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 86 हजार 498 नए केस सामने आए हैं। देश में 63 दिन बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 1 लाख से कम नए मामले सामने आए है। साथ ही दैनिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशक से कम होकर अब 4.62 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच हालांकि 2123 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि देश में पिछले साल से अब तक कोरोना के कुल 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।