स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शादी-समारोह के दौरान दूल्हे के बहनोई ने बवाल करा दिया। रात में दुल्हन के मेकअप लेकर दूल्हे के बहनोई ने शराब के नशे में दुल्हन के मेकअप को लेकर कमेंट कर दिया, जिस पर हंगामा होते बचा। सुबह वफेरों से पहले वर पक्ष से दुल्हन को सजाने के लिए कपड़े और जेवर मांगे गए तो कपड़े देने से इंकार कर दिया। जिस पर बवाल खड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई। नतीजन, बिना दुल्हन के ही बारात वापस हो गई। ये घटना जौनपुर के जैतीपुर के लालपुर बड़ा गांव की है।