स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में हुई बैठक में घाटी में राजनीतिक व्यक्तियों को आतंकियों की ओर से निशाना बनाए जाने, परिसीमन तथा अमरनाथ यात्रा पर भी चर्चा हुई। इस दौरान घाटी में भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी गंभीर मंत्रणा की गई।