राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन : चित्तरंजन स्तिथ कस्तूरबा गांधी अस्पताल में वैक्सीन को लेकर बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने अस्पताल के सीएमएस अभिजीत संतरा के साथ बैठक की। बाराबनी विधायक ने वैक्सीन को लेकर बार-बार अस्पताल में भीड़ एंव हंगामे के समाधान के लिए सीएलडब्लू एंव पीठाकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओएच से चर्चा कर चित्तरंजन में तीन वेक्सीन सेंटर खोलने पहल की। साथ ही उन्होंने अस्पताल की सफाई समेत कई विषयों को उठाया एंव कोविड-19 महामारी से लोगो की रक्षा कर रहे डॉक्टर से एंव अस्पताल के कई मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजो को कोई भी समस्या न हो एंव उसके समाधान के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। वही सभी विषयों पर अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि उच्च अधिकारियों के साथ बैठक सभी बिषयों को रखेंगे। बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीन मात्रा सीमित है क्योंकि की केन्द्र बहुत कम वैक्सीन मिल रहा है, जिससे टीकाकरण को अधिक मात्रा में नही दे पा रहे है। चित्तरंजन अस्पताल में राज्य सरकार की दी हुई वैक्सीन दी जा रही है, मेरा प्रयास है की चित्तरंजन के 3 कम्यूनिटी सेंटर एंव डिस्पेंसरि में भी वैक्सीन लगाने की कार्य शुरू किया जाए एंव कोविड-19 महामारी से जो सीएलडब्लू कर्मी की मृत्यु हुई है उनके परिवार को जल्द से जल्द नोकरी दी जाए इसे लेकर उच्च अधिकारियों से बात करूंगा। बैठक में बाराबनी विधायक के साथ सालानपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस नेता भोला सिंह, चित्तरंजन एनएफआईआर नेता इंद्रजीत सिंह, नेपाल चक्रवर्ती, श्यामल गोप और कई अन्य लोग उपस्तित थे।