स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सेल के मामले में दुनिया का नंबर वन बिस्कुट ब्रांड बन चुके पारले प्रोडक्ट्स जी अगले हफ्ते गेहूं का पैक्ड आटा लॉन्च करने जा रहा है। इससे पैक्ड आटे के आधे बाजार पर कब्जा जमाए बैठे आईटीसी के 'आशीर्वाद' को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भारत में अपने 90 साल के इतिहास में पहली बार गेहूं का आटा बेचने जा रही है। मुंबई मुख्यालय में पर्ल प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि उत्पाद किफायती होगा।