स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: इस साल का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगने जा रहा है। यह ग्रहण एक 'रिंग ऑफ फायर' या वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। यानी ग्रहण के समय कुछ हिस्सों में रिंग ऑफ फायर बनती हुई नजर आएगी। सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य के लगभग 97 प्रतिशत हिस्से को कवर करेगा। भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। बता दें कि इस साल का यह दूसरा ग्रहण है।