एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: लाल दुर्ग कहे जाने वाले जामुड़िया विधानसभा में 44 साल बाद तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हरेराम सिंह ने जीत का परचम फहराया है। विकट से विकट परिस्थिति में यहां से सीपीएम नहीं हारी थी। लेकिन इस बार तृणमूल कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गई और 44 वर्ष बाद उसे जामुड़िया विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस जीत के पीछे चाणक्य की भूमिका में कौन थे ? और कोई नही, इस जीत के सेनापति, नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य व पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिजीत घटक ने इस जीत के बारे एएनएम न्यूज़ से बात की। ज़मीन से जुड़े तृणमूल के कद्दावर नेता अभिजीत घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विकास का बयार बहा दिया है। आम लोगों के दुख सुख में पार्टी उनके निर्देश से साथ खड़ी है। उससे आम जनता काफी प्रभावित हुई हैं और यही कारण है कि जामुड़िया में भी लोगो ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पर विश्वास जताया और उन्हें जामुड़िया विधानसभा से जीत दिलायी।