स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2020 और 1 जुलाई, 2020 को केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की किस्त पर रोक लगा दी थी। इस रोक के कारण कर्मचारियों और पेंशनर्स को 18 महीने से महंगाई भत्ता नहीं मिला है। ऐसे में 10 हजार की ग्रेड वाले एक सरकारी कर्मचारी को करीब 2.88 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। सरकार का कहना है कि इन कर्मचारियों को जुलाई में 17 की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अगर सरकार नई दर से पूरा पैसा समय पर देती है तो 10,000 रुपए के ग्रेड पे वालों को अधिकतम 2.88 लाख रुपए मिल सकते हैं।