स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को भीषण रेल ट्रेन हादसा हो गया, यहां दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई और इस हादसे में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की जानकारी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों से मिली जानकारी और रेडियो पाकिस्तान ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घोतकी शहर के नजदीक रैईती तथा ओबारो रेलवे स्टेशन के बीच सर सैय्यद एक्सप्रेस की मिलात एक्सप्रेस से टक्कर हो गई। मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी।