राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़, सालानपुर: कुछ दिनों तक ग्रामीणों के आंदोलन के बाद बंद हुआ इनपेक्स पॉवर प्लांट शनिवार फिर चालू हुआ। वही ग्रामीणों ने प्रदूषण कम करने का 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सलानपुर के पुरण्डी गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने कम्पनी के पॉवर प्लांट से होने वाले अत्यधिक प्रदूषण के खिलाफ मोर्चा खोल था जिसके बाद से पॉवर प्लांट बंद था। पुलिस की उपस्तिथि में कई बार पॉवर प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई पर ग्रामीण अपने बात पर अडिग रहे जिससे कोई नतीजा नही निकला।
शनिवार पॉवर प्लांट पुनः शुरू होने के विषय में पुरण्डी आदिवासी गांव के निवासी श्यामलाल बेसरा ने बताया कि कुल्टी थाने के चौरांगी फाड़ी के प्रभारी अधिकारी में बार-बार अनुरोध किया कि प्रदूषण रोकने के लिए पॉवर प्लांट के अधिकारी उचित कदम उठाएं है। उनके आग्रह पर पॉवर प्लांट फिर से खुला है और प्रदूषण नियंत्रित करने के लिये कम्पनी के अधिकारियों ने हमसे कुछ दिन मांगा, हमे पुलिस प्रशासन ने वादा किया है की प्रदूषण को नियंत्रित कर लिया जायेगा, फिर भी 2 से 3 दिनों में प्रदूषण नहीं रुका तो उस समय हम किसी की नहीं सुनेंगे और हम फिर से प्रदूषण के खिलाफ खड़े हो जाएंगे।