टीवी सीरियल के असिस्टेंट डायरेक्ट पुनीत सोनी इस फिल्म की तैयारी में लगे है! उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर काम दो साल से चल रहा है! इसे बनाने का उदेश्य यह की स्वर्णकार समाज के सभी लोगों को पता लगे की श्रीं अजमीढ़ जी महाराज कौन थे स्वर्णकार समाज का अस्तित्व कहा से आया और कैसे सोने चांदी का व्यापार आगे बड़ा और साथ ही मे कैसे श्रीं अजमीढ़ जी महाराज ने मेवाड़ की नीव डाली! थोड़े समय पहले पुनीत सोनी अजमीढ़ धाम मंदिर पहुंचे..जो राजस्थान में सीकर जिले के पास गोरीया गांव में है वहां के मंदिर के कर्ता धर्ता प्रभुदयाल जी से मुलाकात की और फिल्म के रुकने वाले सभी कलाकारों के लिए क्या व्यवस्था है वो देखी साथ ही मे शूटिंग के लिए सेट कहा बनेगा उसका जायजा लिया....पुनीत सोनी ने कहा की फ़िल्म शूटिंग जल्दी ही शुरू की जायेगी और उससे पहले एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया जाएगा!
*अंत - किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है धन्यवाद*☺️