टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : चुनाव के बाद की हिंसा के कारण इछापुर पंचायत मे सैकडों भाजपा कर्मी घर से भागे हुए थे। स्थानीय तृणमूल नेतायो के प्रयासो से इनमे से 50 कर्मीयो की घर वापसी की गयी। घर वापसी के बाद उन्होंने स्थानीय तृणमूल कार्यालय के समक्ष तृणमूल का दामन थाम लिया। इछापुर पंचायत के तृणमूल सदस्य रामपद सौ खोकन गोराई सहित अन्य तृणमूल नेतायो की उपस्थिति मे उन्होंने तृणमूल का झंडा थाम लिया। तृणमूल नेतायो का कहना है कि चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी दलों के कई समर्थक घर से भाग गये थे बाद मे उन्होंने जब तृणमूल मे आने की इच्छा जताई तो पार्टी मे सलाह के बाद उनको दल मे लिया गया। तृणमूल मे शामिल हुये लखी बाउरि श्यामल बाउरि आदि ने कहा कि चुनाव के बाद वह डर से अन्य गांव मे रह रहे थे। भाजपा नेताओं को बताकर भी जब कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार तृणमूल नेतायो ने उनकी घर वापसी का इंतजाम किया। जिसके लिए उन्होंने तृणमूल नेतायो की धन्यवाद दिया। वहीं भाजपा नेता ने तृणमूल पर वार करते हुए कहा कि तृणमूल पहले भाजपा कर्मीयो को डराती है फिर घर वापसी करवाकर महान बनती है। उन्होंने कहा कि तृणमूल का यह दोहरा चरित्र ज्यादा दिनो तक छुपा नही रह सकता है।