राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर ब्लॉक में रूपनारायणपुर फाड़ी समीप स्थित प्रयास क्लब द्वारा क्षेत्र के 40 सफाई कर्मियों के बीच मास्क, सेनेटाइजर सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। क्लब सचिव बिप्लब चटर्जी ने कहा कि कोरना महामारी के दौरान सभी लोग गरीबो की मदद कर रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुये आज हमने वेसे सफाईकर्मी जो हमारे क्षेत्र को साफ रखते हैं, उनके बीच हमारे प्रयास क्लब की तरफ से मास्क, सैनिटाइजर एंव खाद्य सामग्री वितरण की गई है। इस दौरान मोजुद सालानपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने कहा की प्रयास क्लब की इस पहल की सरहाना करता हूँ। इस अवसर पर पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह, रूपनारायणपुर फाड़ी एसआई गांधीधर माजी, क्लब सभापति रामदास मंडल, सदस्य दिनेश चंद्र माजी, सदस्य स्नेहासिस लाहा और कई अन्य उपस्तित रहे।