place Current Pin : 822114
Loading...


हिंदी फ़िल्म "ज़िन्दगी एक जंग " का निर्देशन K.C.F. फाउंडेशन के फाउंडर, निर्देशक कृष्णा चौहान कर रहे है।

location_on ADIPUR KUTCH GUJRAT access_time 06-Jun-21, 01:51 PM

👁 384 | toll 211



1 2.0 star
Public

हिंदी फिल्म "जिंदगी एक जंग" की शूटिंग प्रयागराज में करेंगे निर्देशक कृष्णा चौहान अनलॉक होने के बाद सबसे पहले डॉ कृष्णा चौहान लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का करेंगे आयोजन लॉक डाउन खुलने के बाद सबसे पहले डॉ कृष्णा चौहान लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का आयोजन करेंगे। जुलाई 2021 में मिस एन्ड मिसेज इंडिया 2021 का आयोजन मुम्बई के फाइव स्टार होटल में करेंगे। अवार्ड फंक्शन के बाद डॉ कृष्णा चौहान अपनी 2 हिंदी फिल्मों की शूटिंग यूपी में करेंगे। गौरतलब है कि कृष्णा चौहान यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं जो मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में 18 वर्षो से काम कर रहे हैं। साथ ही वो अवॉर्ड फंक्शन करवाते रहते हैं और उनकी एनजीओ कृष्णा चौहान फाउंडेशन है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा लॉक डाउन के दौरान अपने स्तर से ज़रूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए। यह फाउंडेशन जानवरों को खाना खिलाने में भी आगे आगे है। 4 मई को अपने बर्थडे के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान ने ज़रूरतमंद लोगों और अपनी बिल्डिंग के लोगों को राशन किट व भगवदगीता दिया। भविष्य में भी वो अवार्ड समारोह करते रहेंगे और राशन वितरण का काम भी करते रहेंगे। वो "कर भला तो हो भला, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास" पर यकीन रखते हैं। रैना फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही 3 फिल्मो की शूटिंग लॉक डाउन खुलने के बाद प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के आस पास के जिलों मे होंगी. हिंदी फ़िल्म "ज़िन्दगी एक जंग " का निर्देशन K.C.F. फाउंडेशन के फाउंडर, निर्देशक कृष्णा चौहान कर रहे है। आपको बताते चले कि कृष्णा चौहान 18 सालो से इस इंडस्ट्री मे निर्देशक के तौर पर काम कर रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्त्ता व अवार्ड्स आयोजक के रूप मे बॉलीवुड मे हमेशा छाए रहते हैं। इनकी कई हिंदी फिल्मे, शार्ट फिल्मे एल्बम रिलीज हो चुके हैं और 2021 मे ही एक बिग बजट हिन्दी फ़िल्म करने जा रहे है। उनका बॉलिवुड मे टॉप निर्देशक, सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप मे बहुत मान सम्मान है। इसलिए एक कुशल व्यक्तित्व, अनुभवी होने के नाते रैना फिल्म्स के निर्माताओं ने इस फ़िल्म की ज़िम्मेदारी कृष्णा चौहान के हाथ मे सौंप दी है। आशा है कि पूरी टीम एक अच्छी फ़िल्म देगी जिससे समाज को एक दिशा मिल सके।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play