स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद जारी है। इस बीच ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के निजी अकाउंट और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत आरएसएस के कई नेताओं के अकाउंट को अनवेरीफाइड कर दिया था, हालांकि बाद में ट्विटर ने यूटर्न लेते हुए अकाउंट को फिर से वैरीफाई कर दिया।
गौरतलब है कि ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने के बाद सफाई में कहा था कि ज्यादा दिन से एक्टिव न होने की वजह से इनके अकाउंट को अनवेरीफाइड किया गया है। ट्विटर के इस सफाई पर भी कई लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा था कि कई लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिखाई देता है।