टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : शुक्रवार को जमुड़िया के श्रीपुर फांड़ि अन्तर्गत श्रीपुर नीचु सेंटर पाड़ा मे स्टील की पाईप लेकर खेल रहे 14 वर्षीय मह हसन की बिजली के झटके मौत हो गयी थी। आज मीम के सदस्यों ने मृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृत बच्चे के परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। मीम के सदस्यों ने कहा कि वह यहां असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर आए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।