टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : शनिवार को रानीगंज स्टेशन मे पारंपरिक बिजली की खपत को कम करने के मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस पर आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम सुमित कुमार सरकार ने सौर उर्जा परियोजना की शुरुआत की। डिआरएम सुमित कुमार सरकार ने कहा कि अब से रानीगंज स्टेशन मे सिगनलिंग से लेकर रिजर्वेशन, टिकट काउंटर और स्टेशन के सभी काम सौर ऊर्जा से होगा। इसके साथ ही रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण के अलावा निमचा कादीपहाड़ी और आसनसोल स्टेशन मे पहले ही 310 फलदायी पेड़ लगाने की योजना बनाई गयी है। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर डिआरएम ने आज रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण मे कुछ आम के पौधे भी लगाए।