स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आम की दीवानगी ऐसी की जंगल से गाँव के ओर खिंचे चले आए गजराज। आम के दीवाने तो आप ने कई देखे होंगे, लेकिन हम आपको आज आम के दीवाने गजराज से मिलाएंगे। दरअसल आज सुबह सात बजे झाड़ग्राम जिले के लोधाशुली के एक गाँव में हाथी के आगमन से हड़कंप मच गया, लोगो ने समझा गजराज वहां जमकर उत्पात मचाएंगे। लेकिन गजराज तो वहाँ पहुंचे थे आम खाने। गजराज बिना किसी को नुकसान पहुँचाए सड़क पर लंबे समय तक टहलने के बाद आम के बगीचों में जा पहुँचे और आम के पेड़ से बड़े शौक से आम का स्वाद चखा। घटना को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगो की माने तो आम के दीवाने गजराज अक्सर आम का आनंद लेने जंगल से गाँव की ओर खिंचे चले आते है। देखिए वीडियो-