स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: पौधों ड्राई फ्रूट्स से बनाए जाने वाले दूध यानी वेगं मिल्क के मुद्दे पर दुनियाभर में जानवरों के संरक्षण को लेकर काम करने वाली वैश्विक संस्था पेटा इंडिया देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल के बीच विवाद बढ़ गया है। पेटा के साथ जारी विवाद के बीच अमूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पेटा इंडिया के ऊपर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। बता दें कि पेटा ने अमूल को सोया प्रोडक्ट, पौधों ड्राई फ्रूट्स से बनाए जाने वाले दूध के उत्पादन पर विचार करने का सुझाव दिया था। अमूल के वॉइस प्रेसीडेंट वलमजी हंबल ने पेटा के ऊपर लोगों की आजीविका के साधन को बर्बाद करने का आरोप लगाया है उन्होंने पेटा पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।