स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के त्राल में नगर पालिका अध्यक्ष कश्मीरी पंडित और बीजेपी नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या हुई। हमले में एक महिला भी जख्मी हुई, जो अस्पताल में है। तीनों हमलावर मौके से फरार हुए। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज किया। बता दें राकेश पंडिता को निजी सुरक्षा के लिए दो पीएसओ मिले हैं, लेकिन कल वे बिना सुरक्षा के ही त्राल चले गए। इस दौरान ये हमला हुआ।