टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: जामुड़िया विधानसभा के आखलपुर ब्रीज के पास जामुड़िया विधायक कार्यालय का उद्धघाटन जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह और आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने फीता काटकर कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में टीएमसी समर्थक शामिल हुए। विधायक कार्यालय के उद्घाटन समारोह पर अभिजित घटक ने कहा कि पिछले 44 साल यहां वामफ्रंट के विधायक थे मगर जमुड़िया के लोगों को कोई सेवा नहीं मिली। इस बार हरेराम सिंह विधायक बने है और पहले दिन से ही वह लोगों की सेवा में जुट गये हैं। हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया की जनता ने उनपर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए इस कार्यालय की जरुरत थी। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है लोगों की सेवा करना है।