टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोलियरी मे लगातार ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों को नुकसान पंहुचने और दीवारों मे दरारें आने की शिकायत करते हुए और पुर्नवास की मांग पर कोलियरी का परिवहन रोक कर सोमवार सुबह ईसीएल के बांकोला एरिया के तिलाबुनि कोलियरी इलाके मे स्थानीय लोगों ने विक्षोभ दिखाया। पुर्नवास की मांग पर सोमवार सुबह से ही आदिवासी गांवता संगठन के नेतृत्व में कोलियरी के कोयले के वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया। उनका कहना है कि वह यहां लंबे समय से ऐसा ही हो रहा हैं। हाल ही में कोलियरी मे ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे इनके घरों मे दरारें आ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को बताकर भी कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि या तो ब्लास्टिंग बंद हो या फिर उनको पुर्नवास दिया जाए। प्रबंधन की तरफ से मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया है।