टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : प्रख्यात कार्डियोलाजिस्ट डॉक्टर कौशिक शुर ने रानीगंज मे एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने और सैनिटाईजर का इस्तेमाल करते रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमेशा सैनिटाईजर से हाथ धोना हो यह कोई जरुरी नही। साबुन से भी हाथ धोया सकता है। उन्होंने कहा कि मास्क ना सिर्फ आपको बल्कि अन्य लोगों को भी इस बिमारी से बचाता है। उन्होंने सबको इस बिमारी मे सावधान रहने की अपील की। ब्लैक फंगस को लेकर उनका कहना था कि यह कोई नयी बिमारी नही है। यह बेहद प्राचीन बिमारी है। यह बिमारी भी कोरोना की तरह उन लोगों को ही ज्यादा तर अपना शिकार बनाता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। डॉक्टर कौशिक शुर ने कहा गराम पानी पीने से ज्यादा प्रभावी है भाप लेना। यह सिधे तौर पर वायरस पर हमला करता है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस का इलाज संभव है। कभी कभी इसमे आपरेशन की जरुरत पड़ती है। हालांकि उन्होंने सबको एक ही बात कही कि सब सचेत रहें मास्क पहने सोशल डिसटेनशिंग का पालन करें और सैनिटाईजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र रास्ता है।