टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रात से लाईन में लगकर भी वैक्सीन नही मिल रही है क्योंकि स्थानीय पार्षद अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने लोगों को वैक्सीन दिलवा रहे हैं यह आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने वैक्सीन लगवाने के काम को रुकवा दिया। दुर्गापुर नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मीयो को बंदी कर के रख दिया। शुक्रवार सुबह दुर्गापुर नगर निगम के 29 नंबर वार्ड अन्तर्गत सगरभांगा 5 नंबर स्वास्थ्य केंद्र मे इस घटना के कारण तनाव पसर गया। वैक्सीन लेने आए लोगों का कहना है कि कोई रात से तो कोई सुबह से लाईन मे खड़ा है फिर भी उसे वैक्सीन नही मिला है। वहीं पार्षद हस्ताक्षर कर जिनको भेज रहे हैं उनको वैक्सीन मिलेगा जो कि अनुचित है। घटना की जानकारी मिलते ही जब कोक ओवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो नाराज जनता ने पुलिस का घेराव कर विरोध दिखाया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनको वैक्सीन नही मिलेगा वह इसी तरह गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
हालांकि स्थानीय पार्षद और बोरो चेयरमैन सुनील चैटर्जी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और वैक्सीन लेने आए लोगों को ही कठघरे मे खड़ा किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह से स्वास्थ्य कर्मी हाकरो को पहली डोज लगाने की तैयारी कर रहे थे मगर तब ही हंगामा खड़ा हो गया। दो दिन बाद आम जनता को वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लेने आए लोगों का कहना है कि सुबह से लाईन मे खड़े है तो केवल हाकरो को क्यो दिया जाएगा? और अगर यही बात थी तो पहले से नोटिस क्यो नही दिया गया? इनका सवाल था कि किस कानुन के तहत पार्षद हस्ताक्षर कर लोगों को वैक्सीन लेने भेज रहे हैं? भाजपा के जिला महासचिव अरिजित दत्ता ने कहा कि जबतक सिस्टम को बदला नही जाएगा इस तरह की समस्याओं का सामना करना होगा। उन्होंने पार्षद और चार नंबर बोरो के चेयरमैन सुनील चैटर्जी को भी आड़े हाथों लिया। घटना के कारण वैक्सीन लेने आए लोगों ने जमकर बवाल। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।