स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक विस्फोट में 19 साल की युवती की मौत हो गयी और उसकी मां घायल हो गयीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंडवाड़ा के शरकूत विलगाम इलाके की रहने वालीं सारा बेगम (49) और उनकी बेटी गुलनाज बानो बुधवार को सब्जियां बटोरने जंगल गयी थीं और संभवत: उनके साथ बम का एक खोल जंगल से आ गया था। उन्होंने कहा, " जब उन्होंने सब्जियों का थैला खोला तो विस्फोट हो गया जिससे दोनों घायल हो गयीं।"