टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : चक्रवाती तुफान यास ने भले पश्चिम बंगाल से झारखंड का रुख कर लिया हो मगर अभी भी बंगाल से खतरा टला नही है। बंगाल प्रशासन को आशंका है कि अगर झारखंड मे तेज बारिश हुई और मैथन डैम के लाकगेट खोलने की जरुरत पड़ी तो दामोदर के किनारे बसे गाँवों को भारी नुकसान पंहुच सकता है। इसे देखते हुए एन डि आर एफ की टीम को रानीगंज के बि डि ओ दफ्तर मे ठहराया गया है। इस संदर्भ मे रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि झारखंड मे अगर तेज बारिश हुई तो मैथन डैम के लाकगेट खोलने से नुपुर जैसे दामोदर के किनारे बसे गाँवों को भारी नुकसान पंहुचने की आशंका है। इसी वजह से एन डी आर एफ की टीम को पहले हो हाई एर्लट पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के चलते नुपुर जैसे दामोदर के किनारे बसे गाँवों मे कच्चे मकानो को नुकसान पंहुचता है उन घरों मे इंसानो के साथ साथ पशुयो को भी नुकसान होता है। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए एन डी आर एफ की टीम की तैनाती की गई है। वहीं एन डी आर एफ के संजय प्रसाद शर्मा ने कहा कि आज एन डी आर एफ की टीम ने नुपुर गांव का दौरा कीया तो देखा कि सही मायने मे इस गांव के लोगों को मैथन डैम के लाकगेट खुलने से भारी खतरा है। कच्चे मकानो मे रहने वालों को आज एक स्थानीय प्राईमरी स्कूल मे स्थानांतरित किया गया। संजय प्रसाद शर्मा ने कहा कि एन डी आर एफ को टीम बाढ़ मे फंसे लोगों को निकालने मे सड़को पर आये गतिरोध को हटाने किसी मकान मे फंसे लोगों को निकालने मे महारथ हासिल है। उन्होंने कहा कि उनका नंबर बि डि ओ दफ्तर जिला आपदा कंट्रोल रूम सहित स्थानीय थाने मे दीया गया है। किसी भी परेशानी मे कोई भी कभी भी उनसे संपर्क कर सकता है। एन डी आर एफ की टीम हमेशा तत्पर रहती है।