टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुधवार को एक चार साल की मासूम बच्ची एक तांत्रिक के हवस का शिकार बन गई। तांत्रिक ने खाने का लालच देकर अपने पडोसी की बच्ची पर अमानवीय अत्याचार किया। बुधवार रात को यह घटना आसनसोल नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के बरदही क्षेत्र के शालडांगा विकास नगर मे घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राबिन गोराई नामक करीब 42 वर्षीय एक तांत्रिक ने खाने का लालच दिखाकर बच्ची के घर उसके परिजनो कि अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बाद मे जब बच्ची की तबियत खराब हुयी तो उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये। बुधवार रात को पीडीता के परिवार वालो ने रानीगंज थाने मे एक शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि घटना की बात सामने आते ही 42 वर्षीय यह आरोपी राबिन गोराई फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को उस नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद उसे आसनसोल जिला अदालत ले जाया गया।