टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: लॉकडाउन मे अंडाल थाने की पुलिस ने बालू कि गाड़ी पकडी। अंडाल थाने के जीटी रोड के किनारे से अंडाल थाने की पुलिस ने बालू से लदे 15 ट्रकों जब्त किया। बालु से लदे यह ट्रक पांडवेश्वर के अजय घाट से आ रहे थे। पुलिस के सुत्रो के अनुसार 15 ट्रक चालको को आज अदालत मे पेश किया जाएगा। हर ट्रक मे तय सीमा से ज्यादा बालु लदे होने की खबर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।