टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अपने मजे के लिए इंसान कभी कभी किस हद तक गिर सकता है हाल ही में इसकी बानगी देखी गयी। जब सोशल मीडिया मे एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक बिल्ली के एक बच्चे को उपर फेंक कर मार रहे हैं। जब व्हायसलेस के सदस्यो की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इस घिनौने काम को अंजाम देने वालो को कानून सबक सिखाने का फैसला लिया। व्हायसलेस के अध्यक्ष सौरव मुखर्जी ने कहा कि इस वीडियो को देखकर उनसे रहा नही गया और उन्होंने तुरंत वीडियो के बारे पड़ताल शुरु की। उनको पता चला कि यह वीडियो आसनसोल के दक्षिण थाना इलाके के बुधा क्षेत्र के सुमुथ पल्ली का है। उन्होंने तुरंत इस विडियो मे दिख रहे युवको के खिलाफ दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज की। सौरव ने कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनो युवको को गिरफ्तार कर लिया। सौरव का कहना है कि आप बेजुबान जानवरो की मदद भले ना करें लेकिन उनपर इस तरह से अत्याचार ना करें। इनका साफ कहना है कि जीने का अधिकार सिर्फ इंसानो को ही नही जानवरो को भी है। सौरव ने कहा कि वह चाहते हैं कि इन युवको को कानुन से ऐसी सजा मिले कि आने वाले समय में फिर कोई भी इस तरह की हिमाकत ना करे।