टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया मे एक बार फिर से चुनाव के बाद हिंसक घटना घटने की खबरे आ रही है। भाजपा और टीएमसी के संघर्ष मे दोनो ही पक्षो के कई लोग घायल हो गए। इलाके मे भारी बमबारी के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। पुरे राज्य मे कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बिच जमुड़िया के तालतोड़ मे भारी बमबारी की घटना घटी। आरोप है कि बमबारी मे दो ग्रामीणों के अलावा एक टीएमसी कर्मी भी घायल हुआ है। इसके साथ ही बमबारी से आतंकित ग्रामीणो मे जब भगदड़ मच गई उसमे भी कई लोग घायल हो गए। टीएमसी का आरोप है कि घायल तीन व्यक्तियो के शरीर मे बम के स्प्लींटर थे। तालतोड़ गांव के माजिपाड़ा मे बुधवार रात करीब 9 बजे यह घटना घटी। टीएमसी नेता काजल माजि का आरोप है कि स्थानीय रुईदास पाड़ा के कुछ लोगों ने हमले को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले रुईदास पाड़ा के लोग भाजपा मे शामिल हुए थे। हमले का शिकार लोगों का आरोप है कि भाजपा कर्मी चुन-चुनकर टीएमसी कर्मीयो के घरों पर बमबारी कर रहे हैं। पुलिस के सुत्रो के अनुसार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुसरी तरफ घायल भाजपा कर्मीयो का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद टीएमसी नेताऔ ने भाजपा कर्मी अमित रुईदास पर 5000 रुपये देने के लिए दबाव डालना शुरु किया। अमित ने 5000 रुपये दे दिए थे लेकिन आज अचानक पांच किलो मटन की मांग की गयी। आरोप है कि जब अमित ने इस पर अपनी आपत्ति जाहिर की तो टीएमसी नेता काजल माजि के नेतृत्व मे 40-50 टीएमसी समर्थको के एक दल ने उन पर हमला कर दिया। भाजपा का आरोप है कि उनके कर्मीयों के साथ मारपीट की गयी साथ उनके घर की औरतो के साथ बदसलुकी की गयी। सभी घायल भाजपा कर्मीयो को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया है।