स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने कंधे की चोट के चलते सोशल मीडिया पर क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया। गर्नी ने 2014 में इंग्लैंड के लिए 10 एकदिवसीय और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसी वजह से वो 2020 के वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे। उन्होंने क्रिकेट को 24 साल दिए और वो आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं।