टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोयला व्यापारी के घर में एक बार फिर से सीबीआई ने दबिश दी है। सूत्रों की माने तो सुबह करीब 7:30 बजे आसनसोल के जमुरिया में कोयला व्यापारी संजय गुप्ता के घर में सीबीआई पहुंची। सीबीआई के अधिकारी 10 के करीब वाहनों में संजय गुप्ता के घर पहंची। केंद्रीय सुरक्षा बल के निगरानी में सीबीआई अधिकारी संजय गुप्ता के घर में जांच कर रही है। सीबीआई के इस रेड से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दबिश के बारे में फिलहाल कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है पर पुलिस के करीबी सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले भी संजय गुप्ता के घर में सीबीआई ने दबिश डाली थी।