टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल सरकार की और से संचालित दुआरे सरकार की और से होने वाले हेल्थ कार्ड, ऐसी, एस टी एवं ओबीसी के फार्म जमा होने को लेकर उङी सोसल दूरी की धचिया। इन सभी कार्यक्रम को लेकर बोरिंगडागा, श्रीपुर एवं बीजपुर मे सभी के लिए विभिन्न काउंटर किया गया था। लेकिन यह सभी काउंटर पर इतनी भीड़ थी। लोग सुबह से ही काउंटर पर खङे होने के बावजूद भी फार्म जमा करने के लिए अपने जीवन का प्रवाह ना करते हुए इस कोरना काल में जमा किया। इस मौके पर फार्म जमा करने के लिए मेनोनीशा खान, शेख अबुल हुसैन एवं राजेश वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की और से दुआरे सरकार को लेकर यह जो कार्य किया गया है । यह क़ाबिल तारीफ़ है। लेकिन इसे लेकर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस कोरना के समय सभी इलाकों के वार्डो में करना चाहिए था। यह करने से भीड़ इकट्ठा कम होती । लेकिन एक ही दिन सभी वार्डो का फार्म एक साथ जमा करने को लेकर यह भीड़ इकट्ठा हो गई। इस भीड़ में अधिक लोग मास्क पहनकर नहीं आये है। जिसके कारण कोरना का खतरा और भी ज्यादा बङ सकता है। यहां पर जितने भी लोग आये इस मे बुजुर्ग है। जिसकी आयु साठ साल के आस-पास है। मौके पर दुआरे सरकार को लेकर इन सभी इलाकों में जायजा लेने के लिए एसडीओ नीतिन सिघानिया एवं जामुङिया कोडिनेटर अभजीत घटक मौके पर पहुंच कर लगें जामुङिया के सभी इलाकों मे लगे केम्प का जायजा लिया।