place Current Pin : 822114
Loading...


बिजली गुल, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष साधन राॅय बैठा भूख हड़ताल पर

location_on ASANSOL, JAMUDIYA access_time 10-Dec-20, 12:52 PM

👁 156 | toll 44



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दो के शिवपुर पुनियाडी वार्क साँप स्थित इडिया पावर की और से विते बुधवार की रात 300 परिवारों के लोगों के घरों की बिजली अचानक फिर से कांट देने पर उसे पुनः बिजली देने की मांग को लेकर जामुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष साधन राॅय ने वहां के लोगों के साथ बैठा भूख हड़ताल पर। क्या है पुरा मामला इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानिये ग्राम निवासी हातिफ हुसैन ने कहा कि दुरबर एग्रीकल्चर एक संस्था की और से कई सालों से इस बिजली का इस्तेमाल यहाँ के निवासी कर रहे थे। अचानक मंगलवार की रात 12 बजे बिजली कांट दिया। जिसे लेकर बुधवार की सुबह इडिया पावर गेट के समक्ष्य बिजली देने की मांग को लेकर धारणा प्रदर्शन किया गया था। चले दो घंटों तक धारणा प्रदर्शन करने के पसचात बिजली दिया गया था। कल बुधवार की दोपहर जामुङिया प्रशासन के साथ बैठक की गई थी। ताकि फिर से बिजली नहीं कांटा जाय । लेकिन फिर से बुधवार की रात बिजली कांट दिया गया। इसे लेकर गुरुवार की सुबह से ही इडिया पावर गेट के समक्ष्य धारणा प्रदर्शन किया गया। पहले यहाँ के लोग इस बिजली का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 3 रूपये 90 पैसे देते थे। लेकिन यह के मेनेजमेन्ट का कहना है कि अब यही बिजली का बिल 5 रूपये 30 पैसे देने होंगे और नये डिजिटल मीटर लगाना होगा। इस मीटर को लगाने से पहले 10 हजार 500 रुपये का भुगतान करना होगा। यहाँ के निवासी बहुत से ऐसे है। जो दिहाङी मजदूर से समपर्क रखते हैं। जो यह पैसा देने में असमर्थ है । इसकी सूचना जामुङिया ब्लाक एक के अध्यक्ष साधन राॅय को दिया गया। जब इसे लेकर साधन राॅय ने मैनेजमेन्ट से बात करने पर वह अपने बात पर ही अङे रहे। जब इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए साधन राॅय ने कहा कि यह पर जितने भी रहते हैं। इस बिजली का इस्तेमाल कई सालों से कर रहे थे। लेकिन फिर बीते रात फिर से बिजली कांट दिया गया। इसे लेकर गुरुवार की सुबह हमने यहाँ के मैनेजमेन्ट से बात करने पर उन्होंने कहा कि जब तक हमें उच्च अधिकारी के निर्देश मिलने पर ही बिजली दिया जायेगा। लेकिन हमलोगों का यह दावा है। कि जब तक बिजली नहीं दिया जायेगा हमलोग जब तक भुख हङताल पर बैठे रहेगे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play