स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : टॉलीगंजमें भी अशांति की खबर मिली। टॉलीगंज में गांधी कॉलोनी में भाजपा एजेंटों पर बाधा डालने के आरोप हैं। आरोप तृणमूल पर है। खबर मिलते ही भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो वहां दिखाई दिए। तृणमूल ने दावा किया कि कार्यकर्ता के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।