स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भयंकर रुप धारण कर चुकी है। इसमें झुलसकर अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। कई पशु-पक्षी भी इसके शिकार बन गये हैं। आज से चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिनमें नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। वन विभाग ने प्रदेश में 40 स्थानों में एक्टिव फायर की बात स्वीकार की है। आग बुझाने में 12 हजार वनकर्मी जुटे हुए हैं, जबकि 1300 फायर क्रू स्टेशन बनाये गए हैं।