टोनी आलम एएनएम न्यूज : आज निघा के एक निजी होटल में पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन कीया गया जहां पांडवेश्वर इलाके की कई आई सि डि एस कर्मीयो ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस संदर्भ मे जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांडवेश्वर मे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती बम गोली की राजनीति करना चाहते है। उन्होंने दावा किया कि अगर तृणमूल के प्रत्याशी यहां बम गोली की राजनीति करना चाहते हैं तो वह अभी से अपनी हार स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर की जनता उनके साथ है। लोकतंत्र की लडाई अगर हो तो वह टी एम सी को आसानी से हरा सकते हैं। लेकिन बम गोली की लडाई मे वह हार मानते हैं। वहीं भाजपा मे शामिल होने वाली आई सि डि एस कर्मीयो ने आरोप लगाया कि नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और उनके लोगों ने उनको टी एम सी मे शामिल होने के लिए धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर मे वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं इसी वजह से वह जितेन्द्र तिवारी के साथ आई है।