टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद स्थित कोड़ा पाड़ा में बुधवार की रात बम की चपेट में आने से श्रवण चौधरी नामक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक तृणमूल कर्मी था। घटना में अन्य दो लोगो के भी घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी, बनबहल फांडी प्रभारी सुकांतो दास, सर्किल इंस्पेक्टर प्रसंता कुमार पाठक मौके पर पहुंचे एवं घटना को संज्ञान में लेते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान यह लगाया जा रहा है की बम बनाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई। वहीं कुछ लोग घटना को लेकर कोई अन्य कारण होने का अनुमान लगा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल शुरू हो चुकी है। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है।